चेन्नई टेस्ट में भारत की करारी हार….

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंडिया हार गई है. 420 रनों का पीछा कर रही इंडिया की पारी 192 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें..मछली मंडी में प्रतिबंधित थाई मांगुर से भरा ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया है. यह इंग्लैंड की विदेशी धरती पर सबसे बेहतरीन जीत में से एक होगी. इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर लौटी है. लेकिन चेन्नई में 1999 के बाद पहली बार इंडिया हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली 72 रन बनाए…

भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (72) और शुभमन गिल (50) के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच की चौथी पारी में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया. इंग्लैंड की ओर से भारत की चौथी पारी में जैक लीच ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

पहले ही दिन से इंग्लैंड ने बनाई थी बढ़त

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान जो रूट के 218 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया की टीम 337 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली. बैस पहली पारी में चार विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रन बनाकर आलऑउट हो गई. इंग्लैंड के पास पहली पारी में 241 रन की बढ़त थी. इसलिए इंडिया को जीत के लिए 420 रन की बड़ी चुनौती मिली.

लेकिन इंडिया की टीम आखिरी दिन टी ब्रेक से पहले ही 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

England beat IndiaEngland Tour to IndiaIndia lost in Chennai Test ....India Vs EnglandJames AndersonJoe Rootteam indiavirat kohli
Comments (0)
Add Comment