भारत ने सुपर ओवर में लगाया जीत का चौका, न्यूजीलैंड पर 4-0 से बनाई बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला गया चौथ टी20 मैच एक बार फिर सुपर ओवर में पहुंच गया. जिसे विराट एंड कंपनी ने जीत लिया. सुपर ओवर में भारत को 14 रनों का लक्ष्य मिला जिसे विराट-राहुल ने 5 गेंदों में ही हासिल कर लिया. मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 165 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 7 रनों की जरूरत थी और शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए और कीवी टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए. टीम इंडिया ने इस तरह मैच को टाई करा दिया.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए.

Comments (0)
Add Comment