भारत पर फॉलोऑन का खतरा बरकरार, टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड से 321 रन पीछे…

पुजारा पंत ने खेली तेजतर्रार पारी, भारत का स्कोर 257/6

इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में भारत (Team India) की शुरुआत खराब रही। तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट खोकर 257 रन बनाए। इंग्लैंड अपनी पहली पारी के आधार पर 321 रन आगे है।

वाशिंगटन सुंदर (33) और रविचंद्रन अश्विन (8) क्रीज पर बरकरार है। लेकिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा अभी भी करकरार है।

ये भी पढ़ें..इस रेस्टोरेंट में “निर्वस्‍त्र लड़कियों” पर परोसा जाता है भोजन, ऐसे होती है बुकिंग…

ऋषभ पंत ने तेज तेजतर्रार पारी

भारतीट टीम (Team India) को चार शुरुआती झटकों के बाद ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा का साथ मिला। दोनों ने बीच पांचवें विकेट के लिए तेजतर्रार 119 रन की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे थे, पुजारा ने भी अपेक्षाकृत तेज खेल दिखाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक पूरा किया।

भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया, उन्होंने आर्चर की अतिरिक्त उछाल लेकर मूव करती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया।

74 पर गिर गए थे चार विकेट

Team India के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (29) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और पांच चौके लगाए, लेकिन जेम्स एंडरसन ने मिड ऑन पर उनका बेहतरीन कैच लेकर आर्चर और इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। 44 रन पर दो विकेट खोने के बाद जल्द ही स्कोर 74 पर चार हो गया। विराट कोहली (11) और अजिंक्य रहाणे (1) डोम बेस की फिरकी में फंसे।

बुमराह ने लिए तीन विकेट

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और 23 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए।अश्विन ने 55.1 ओवर किये। उन्होंने किसी एक पारी में पहली बार इतने ओवर किये तथा 146 रन देकर तीन विकेट लिये। बुमराह ने 36 ओवर में 84 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिये।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Cheteshwar Pujaracricket newsIndia Vs EnglandIndia Vs England 1st testIndia vs England 2021India vs England Test SeriesJoe RootRishabh pantteam indiavirat kohli
Comments (0)
Add Comment