IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में बड़ा उलटफेर, टॉम हार्टले ने भारत के जबड़े से छीनी जीत

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 28 रन हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब टीम इंडिया घर में पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद कोई टेस्ट मैच हारी हो।

हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 246 रन ही बना सकी इसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 420 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला है। लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 202 रन ही पर ही सिमट गई।

Bihar Politics: लालू की बेटी रोहिणी के ट्वीट से मचा बवाल, नीतीश के तल्ख तेवर के बाद बैकफुट RJD

दूसरी पारी फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी

बता दें कि इस मैच के पहले दो दिन तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। लेकिन तीसरे दिन अचानक मैच पलट गया और चौथे दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल की। मैच की आखिरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। दूसरी पारी सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ने ही सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं, श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रनों की पारी खेली।

टॉम हार्टले के तूफान में उड़ा भारत

इस मैच में एक समय भारत काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन पहले ओली पोप और बाद में टॉम हार्टले के कारण भारत यह मैच नाटकीय ढंग से हार गया। टॉम हार्टले ने टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टॉम हार्टले ने सिर्फ 62 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं लीच और रूट को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

5 reasons why India lost 1st Test against England5 reasons why India lost Hyderabad testcricketind vs engIND vs ENG 1st Hyderabad TestIND vs ENG 1st Testsports newsभारत बनाम इंग्लैंड
Comments (0)
Add Comment