IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया कपिल देव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने कमाल कर दिया है. इंदौर टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, ऐसा कर अश्विन ने कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ दिया है. कपिल देव ने 687 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए थे. अब अश्विन के 689 विकेट हो गए हैं. बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. कुंबले ने 956 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें..Election Results: त्रिपुरा, नागालैंड में भाजपा की वापसी, मेघालय में NPP के साथ किया गठबंधन

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

अनिल कुंबले- 956 विकेट
हरभजन सिंह – 711 विकेट
अश्विन- 689 विकेट
कपिल देव- 687 विकेट
जहीर खान 610 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पड़क मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की फिरकी के आगे नाकाम भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर दर्शकों ने गुरुवार को गहरी निराशा जतायी है. पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत, नॉथन लॉयन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गया जिससे मेहमान टीम को 76 रन का आसान लक्ष्य मिला.

दूसरी पारी ओपनिंग के लिए आये कप्तान रोहित और शुबमन गिल की जोड़ी मात्र 15 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगाई थी तब नाथन लियोन ने शुबमन गिल (5 रन 15 गेंद) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दे दिया. गिल पहली पारी में भी सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे, रोहित शर्मा पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली (Virat Kohli Batting) के बल्ले पर भसोरा था, लेकिन किंग कोहली अपने ख़राब फॉर्म से उबार नहीं पा रहे हैं. पहली पारी में कोहली 52 गेंदों में 22 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्लू हुए थे, तो दूसरी पारी में भी कोहली (Virat Kohli Lbw) 26 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना पाए और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए. तीसरे टेस्ट में विराट (Virat Kohli Wicket) लगातार दो पारियों में एक ही तरीके से आउट हुए हैं जो की टीम इंडिया के अहम बालेबाज़ के तौर पर उनके लिए चिंता का विषय हैं.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

anil kumbleAshwinHarbhajan SinghKapil devMost Wicket in International Cricket for India
Comments (0)
Add Comment