बकरीद पर मंडरा रहा कोरोना का असर, सैकड़ों साल की परंपरा पर लगा विराम

कोरोना काल ने सैकड़ों साल की परंपरा को विराम लगा दिया है।

जनपद हापुड़ में कोरोना काल में सभी त्योहारों पर डर का साया मंडरा रहा है। बकरी ईद के मौके पर जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से व्यापारी बकरा खरीददारी और बेचने के लिए आते थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते बकरो की खरीददारी कम हो गयी है।

यह भी पढ़ें-गुरुदत्त की खोज मानी जाने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री का निधन

पिछली ईद के मुकाबले इस बार ईद पर बकरो की कीमते भी काफी घट गयी है। जिससे देखते हुए व्यापारी काफी चिंतित है और व्यापारियों को खरीददार भी कम मिल रहे है। हापुड़ में कई जिलों के व्यापारी बकरे को ईद पर्व के मौके पर बेचने आया करते थे लेकिन शनिवार – रविवार को लोकडाउन और कोरोना काल ने सैकड़ों साल की परंपरा को विराम लगा दिया है।

जिस कारण इस बार ईद के पर्व पर व्यापारी काफी नाखुश नजर आ रहे है। वही व्यापारियों का कहना है की जो बकरा हम 20 हजार रूपये का खरीदकर ला रहे है। उस बकरे की कीमत सिर्फ 10-15 हजार रूपये लग रही है इस बार व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। वही एक व्यापारी ने ये भी बताया की वो चार दिन से बकरे बेचने के लिए खड़ा हुआ है लेकिन उसको कोई खरीददार नहीं मिल रहा है जिसको लेकर व्यापारी काफी चिंता में है।

(रिपोर्ट-सोनू त्यागी, हापुड़)

bakreedCoronaeid ul ajhagoatHapudLockdown
Comments (0)
Add Comment