…जब भूखे बंदर ने पुलिसकर्मियों से मांगा खाना

कोविड-19 वैश्विक महामारी से पूरे देश के हालात खराब है और सभी लोग अपने घरों में रहकर महफूज होने में जुटे है। ऐसे में किसी के घर से न निकलने से जानवर (monkey) भूख प्यास से बेहाल है जिस कारण वह यहां वहां खाने की तलाश में घूम रहे है। लेकिन खाना न मिलने से जानवर भी परेशान घूम रहे है।

ऐसा ही नजारा जालौन के उरई में, जहां कई दिनों से भूखे घूम रहे एक बंदर (monkey) ने पुलिसकर्मी भोजन के लिये अपना हाथ बढ़ाया, जिसे देख पुलिस कर्मियों ने ही अपनी मानवता दिखाते हुये उस बंदर को खाना खिलाया जिससे उसकी भूख शांत हो सके।

ये भी पढ़ें..CM योगी की पहल पर कोटा से घर पहुंचे 200 छात्र

फल देखते ही पास आया बंदर…

यह नजारा उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे का है। जहां पर कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जहां पर पुलिस कर्मियों ने अपने खाने के लिये अंगूर, केला, संतरा मंगाया हुआ था। तभी एक बंदर उनके पास आ गया और खाने की मांग करने लगा, उसको खाने के लिये हाथ बढ़ता जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो उसके हाथ में फल दिये तो उस बंदर (monkey) ने बढ़े श्रद्धा भाव से हाथ में फल लेकर खाने शुरू कर दिये, बंदर जब तक फल खाता रहा जब तक उसका पेट नही भर गया। जैसे ही उसका पेट भरा वह अपने आप चला गया।

काफी दिनों से भूखा प्यासा था बंदर

बंदर के फल खाने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बंदर कई दिनों से भूखा हो। इस मामले में जब पुलिसकर्मी से बात की गई उनका कहना है कि उनका आज व्रत था और वह ड्यूटी पर खड़े होकर फल खा रहे थे, तभी बंदर काफी देर से उनकी तरफ देख रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बह काफी दिनों से भूखा प्यासा हो थोड़ी देर में वह खाना मांगाने आ गया, जब उसे फल खिलाया गया तो वह खाता ही चला गया। उनका कहना है, ऐसा करने से उन्हें बहुत शुकून मिला।

ये भी पढ़ें.. सैनिटाइजेशन कार्य का विधायक ने किया शुभारम्भ

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

hungry monkeyJalaun news
Comments (0)
Add Comment