स्टेशनरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की कॉपी-किताबें जलकर राख

यूपी के बाराबंकी जिले में ब्लॉक कार्यालय जाने वाले मार्ग के सामने एक पुस्तक भंडार में भीषण आग लगने से 30 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें..इस रेस्टोरेंट में “निर्वस्‍त्र लड़कियों” पर परोसा जाता है भोजन, ऐसे होती है बुकिंग…

करीब चार बजे लगी आग…

ब्लाक रोड पर प्रेम पुस्तक वाटिका नाम से कापी-किताबों व स्टेशनरी की दुकान है। करीब चार बजे दुकान के शटर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक अमित जैन को घटना की जानकारी दी। इस दौरान दुकान बाहर से पूरी तरह लपटों में घिर गई।

जेसीबी बुलाकर किसी तरह दुकान का शटर तोड़ा गया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। दुकान के भीतर भीषण आग ही दिखाई दे रही थी। खबर फैलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए।

मलबे में तब्दील हुई दुकान

नगर पंचायत कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझा कर मलबा बाहर निकाला। दुकान में शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। घटना के दौरान आसपास की दुकानों को आनन फानन खाली कराया गया। भीषण अग्निकांड में दुकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

आगकॉपी-किताब की दुकान में आगबाराबंकी न्यूजबाराबंकी पुलिसबाराबंकी में लगी भीषण आगलाखों की कॉपी-किताबें जलकर राखस्टेशनरी की दुकान में लगी भीषण आग
Comments (0)
Add Comment