तहसीलदार को गुर्जर समाज को ‘भैस चोर’ कहना पड़ा भारी

गुर्जर समाज अपशब्द कहना तहसीलदार को भारी पड़ गया। इससे आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगो ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा सत्र पर कोरोना का साया, 20 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के कुछ व्यक्ति हापुड़ तहसीलदार गजेंद्र सिंह के पास जाति प्रमाण पत्र के संदर्भ में गए थे जहां तहसीलदार द्वारा भैस चोर कहकर संबोधित किया गया ।

वहीं धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि सरकार अधिकारियों या कर्मचारियों को किसी भी समाज के ऊपर अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने की छूट नहीं देती है ।

लोगो में आक्रोश…

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने कहा कि हमारी जाति का गौरवशाली इतिहास रहा है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुर्जर समाज निवास करता है इस महान जाति में महान शासक सम्राट मिहिर भोज, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, किसान आंदोलन के मसीहा विजय सिंह पथिक, रामचंद्र विकल जेसी विभूतियों ने जन्म लिया है और देश को उच्च स्तर तक ले जाने में अपना योगदान दिया है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध नागर ने कहा कि गुर्जर समाज सभी जाति ,धर्म और व्यक्तियों का सम्मान करता है कभी किसी से द्वेष की भावना नहीं रखता है अगर कोई अधिकारी या व्यक्ति समाज के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । धरने पर बैठे नीलम हरेन्द्र सिंह ने कहा गुर्जर बिरादरी इसे कभी माफ़ नही करेगा ,

धरने में ये लोग थे शामिल…

धरने पर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र मावी, जीतराम , सलेक चंद कसाना,राजबीर भाटी आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर उपस्थित सदस्य जयकरण भाटी . रवि भाटी , राधेलाल तयागी , सुधीर तयागी , राजकुमार पधान , जयबिन्दर गुर्जर , राजेन्द्र नागर । हापुड एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया एसडीएम महोदय ने दो दिन मे कार्यवाही का आश्वासन दिया धरने पर तय हुआ की कार्यवाही नही होती तो पुरे प्रदेश मे आन्दोलन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

Gujjar societyHapurHapur DM officeprotestprotest against Tehsildarहापुड़ डीएम कार्यालयहापुड़ पुलिस
Comments (0)
Add Comment