अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने इनके पास से चार लग्जरी कार कारों की असली चार नंबर प्लेट गाड़ियों को लॉक खोलने के उपकरण व तीन इलेक्ट्रॉनिक चाबी भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें..बकरीद पर लापरवाही पड़ी भारी, 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड..

बता दें गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के एक युवक ग्रे रंग की ब्रेजा गाड़ी को गढ़मुक्तेश्वर की तरफ लेकर आ रहा है तो तभी पुलिस ने गढ़ मेरठ रोड पर चेकिंग लगाकर आने-जाने वाहनों की चेकिंग करने लगी तभी पुलिस को एक ग्रे कलर की ब्रेजा गाड़ी आती दिखाई दी जिस को रोका गया तो उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी जोकि वेस्ट बंगाल की थी जबकि उसका असली नंबर यूपी 32 LF 2724 है।

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय था

जिसको अभियुक्त समीरन चंद्रदेव चला रहा था जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के भी नाम बताएं जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय था यह लोग यहां से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर उनको वेस्ट बंगाल सहित कन्य राज्यो में बेच दिया करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म के अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य वह अन्य राज्यों से महंगी लग्जरी कारों को चोरी कर उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेच देते थे जब इन बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया आसिम खिलाफत शमीम अलग-अलग जगह से लग्जरी गाड़ी चोरी करके लाते थे ।

पश्चिम बंगाल निवासी समीरन देता था अंजाम

जिन पर मनीष फर्जी नंबर प्लेट तैयार कर गाड़ियों में लगाता था तो वहीं समीरन चंद्रदेव चोरी की गई लग्जरी गाड़ियों को फर्जी नंबर प्लेटों के सहारे कोलकाता वेस्ट बंगाल के अन्य जिलों में जाकर बेच देते थे तथा अरविंद गिरी जो हमारे गिरोह का सरगना है अन्य साथियों के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने की योजना बनाने में सहयोग करते थे जिनको यह बाकी लोग अंजाम देते थे इसमें पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी समीरन चंद्रदेव को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..आखिर क्यों विधायकों को रेगिस्तान में ले गए CM गहलोत? वजह आई सामने…

(रिपोेर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

crimeगिरफ्तारचोरयूपी लेटेस्ट न्यूजहापुर न्यूजहापुर पुलिस
Comments (0)
Add Comment