Gujarat Election 2022: यहां वोट देने वालो को मिलेगा सस्ता पेट्रोल

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की 89 सीटों पर करीब 63 फीसदी मतदान हुआ, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 5 से 6 फीसदी कम है। इसे देखते हुए इस बार दूसरे चरण में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में गुजरात पेट्रोल पंप एसोसिएशन आगे आया है। एसोसिएशन ने मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को पेट्रोल भराने पर विशेष ऑफर की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, गहने लेकर प्रेमी संग फरार हुई मां

दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों ने भी जोर लगाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने लोकतंत्र की मजबूत नींव के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की है। चुनाव आयोग समेत सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 5 दिसम्बर को मतदान करने वाले सभी मतदाओं के लिए पेट्रोल के संबंध में विशेष ऑफर की घोषणा की है।

एसोसिएशन के प्रमुख अरविंद ठक्कर ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के तहत 5 दिसम्बर को अहमदबाद समेत राज्य के 14 जिलों में मतदान होगा। मतदान बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से आकर्षक स्कीम की घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति मतदान कर पेट्रोल पंप पर अपनी अंगुली का निशान दिखाएगा तो उसे पेट्रोल प्रति लीटर एक रुपया सस्ता दिया जाएगा, जो कि एक सीमा के अंदर होगा। इसमें कोई शर्त लागू नहीं है। एसोसिएशन के प्रमुख ने आशा जताई कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन की यह स्कीम लोगों को खूब पसंद आएगी। यह स्कीम दूसरे चरण के चुनाव वाले सभी 14 जिलों में मतदान वाले दिन लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ahmedabadGeneral Elections 2014GujaratIndian OilLoksabha Elections 2014Nation News election-spotlight loksabha-chunaav hindi newsअहमदाबादगुजरात चुनावसस्ता पेट्रोल
Comments (0)
Add Comment