सरकार ने बड़े पैमाने पर IPS अफसरों को दिया प्रमोशन ! लिस्ट जारी…

प्रदेश सरकार नए साल पर बडे पैमाने पर आईएस और आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है. सरकार 33 IPS व कई IAS अफसरों को 31 दिसंबर को प्रमोशन का आदेश जारी करेगा.

सीएस अध्यक्षता में आयोजित आईपीएस के अलग-अलग स्केल्स में प्रमोशन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अनुमित दे दी गई है. वहीं प्रमोशन पाने वाले अफसरों की लिस्ट भी तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें..सरकार ने 85 पुलिस अफसरों को किया बर्खास्त, 644 पर की बड़ी कार्रवाई, महकमे में हड़कंप

बता दें कि जिन अफसरों को प्रमोशन दिया जाएगा इनमें 2008 बैच के 13 IPS, 2007 बैच के 7, 2003 बैच के 10 IPS और 1996 बैच के 3 IPS शामिल हैं. राज्य का कार्मिक विभाग 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद प्रमोशन के आदेश जारी करेगा.

इन आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन…

1996 बैच के 3 आईपीएस एडीजी बनेंगे. इनमें विनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीच नार्जरी शाामिल हैं.

2003 बैच के 10 आईपीएस आईजी बनेंगे. इनमें डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, हिंगलाज दान, सत्यवीर सिंह, यू एल छनवाल, राजेश मीणा, संजय श्रोत्रीय, सुरेंद्र गुप्ता, रविदत्त गौड़, लक्ष्मण दत्त गौड़ और प्रसन्न कुमार खमेसरा शामिल हैं.

2007 बैच के 7 आईपीएस डीआईजी के रूप में प्रमोट होंगे. इनमें कैलाशचंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर, डॉक्टर रवि, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार और रणधीर सिंह शामिल हैं.

सलेक्शन स्केल में प्रमोशन पाने वाले IPS की लिस्ट

2008 बैच के हैं 13 आईपीएस शामिल हैं. इनमें लवली कटियार, राहुल कार्तकेय, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र महावर, विकास पाठक, राहुल जैन, ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह खरोडिया, राजेश सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयल और कालूराम रावत शामिल हैं।

इन IAS अफसरों का भी होगा प्रमोशन

आईपीएस के साथ IAS अफसरों को भी प्रमोशन को लेकर भी सीएस की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है. इस बैठक में 1991 बैच के 1 आईएएस का अपेक्स स्केल,

1997 बैच के 4 का अबॉव सुपरटाइम, 2005 बैच के 12 आईएएस का सुपर टाइम,

2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल

2017 बैच के 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में होगा प्रमोशन. हालांकि इनकी सूची अभी तक आई नहीं है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के हस्ताक्षर के बाद इनके प्रमोशन के आदेश जारी होंगे.

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

33 IPS officers of new year will get promotion giftAshok Gehlot governmentIAS also will be promotedJaipurmeeting of screening committeePersonnel departmentRajasthan
Comments (0)
Add Comment