पहली श्रमिक ट्रेन जम्मू से पहुंची हापुड़

जनपद हापुड़ में पहली श्रमिक ट्रेन (train) जम्मू से चलकर पहुँची, जिसके बाद जनपद के आसपास के लोगो को उतारकर उनकी थमर्ल स्कैनिंग कराई गई,दरसल कोरोना के चलते देश में हुए लॉकडाउन के बाद से ही जम्मू के कटरा में फंसे हापुड़ और आसपास जनपदों के 48 लोगों शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे, स्टेशन पर पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन (train) से यात्री यहां आए हैं।

ये भी पढ़ें..किसानों में पाकिस्तानी टि़ड्डियों का खौफ, भारत के लिए बड़ा ख़तरा?

ट्रेन (train) में एक मात्र कामगार नगर निवासी है, स्टेशन पर उतरते ही सभी की रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई,स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को स्टेशन से भोजन व पानी भी उपलब्ध कराया गया और रोडवेज बसों से बदायूं, संभल, बरेली आदि जनपदों में उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है।

जम्मू के जनपद कटरा से बनकर हाजीपुर के लिए चली गाड़ी संख्या 04352 शुक्रवार सुबह करीब 07.15 बजे हापुड़ स्टेशन पर आकर रुकी, ट्रेन रुकने से पहले ही स्टेशन पर पूरा रेल प्रशासन सहित एसडीएम, सीओ समेत अनेक पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन रुकते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस ने स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन से उतरवाते समय शारीरिक दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।

स्टेशन पर उतरे 52 मजदूर…

ट्रेन (train) करीब स्टेशन पर पांच मिनट तक रुकी, स्टेशन पर कुल 52 कामगार ट्रेन से उतरे। इनमें से एक यात्री बदायूं, बहजोई ,संभल, अमरोहा,बरेली और रामपुर निवासी है। ट्रेन से उतरते ही सभी कामगारों की स्वास्थ्य कर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग की। थर्मल स्क्रीनिंग में सभी यात्री स्वस्थ पाए गए। जांच के बाद रेलवे ने सभी यात्रियों को खाने और पानी की व्यवस्था कराई गई।

प्रशासन ने यात्रियों को उनके घर भेजने के लिए रोडवेज बस की व्यवस्था कराई गई थी,सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर में पहले से ही खड़ी दो बसों में बैठा कर उनके जनपद के लिए रवाना कराया गया है,हापुड़ के मोती कालोनी के रहने वाले श्रमिक फिरोज को क्वरांटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि सभी हापुड़ उतरने वाले आसपास जनपदों के यात्रियों को बसों की व्यवस्था कराकर घर के लिए रवाना कर दिया गया है।

(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

Comments (0)
Add Comment