बलरामपुरः गन्ना खरीद की अव्यवस्थाओं से किसान परेशान

बलरामपुर — गन्ने तौल पर्ची न मिलने से बलरामपुर के गन्ना किसानो में अफरातफरी मची है। पेडी और अगेती प्रजाति का गन्ने होने के बावजूद किसान एक भी पर्ची नही पाये जिससे अभी भी खेत में गन्ना खडा है और किसान गेहूँ की बोआई नही कर पा रहे है। पेराई सत्र चालू हुये डेढ माह बीत चुके है लेकिन अभी भी 60 प्रतिशत किसानो को तौल पर्चियां नही मिली है।

उधर सदर से बीजेपी के विधायक पल्टूराम ने अपनी ही सरकार में किसानो की सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुये कहा है कि बलरामपुर जिले की चीनी मिले बहराइच जिले का गन्ना खरीद रही है। उन्होने कहा कि गन्ना कैलेण्डर में दलालो का एक सिडीकेट काम कर रहा है जिससे आम किसानो को पर्चियां नही मिल पा रही है। पल्टूराम ने कहा कि जिले के गन्ना किसान पर्ची न मिलने से काफी परेशान है और रबी की बोआई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Comments (0)
Add Comment