अयोध्या में महकेगी जालौन के प्रसिद्ध दोहर सरकार की मिट्टी

अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं है, देशभर के पवित्र स्थानों से अयोध्या के लिए पवित्र मिट्टी भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें-कार गैराज में लगी भीषण आग, कई कारें जलकर हुई खाक

इसी क्रम में जालौन के कोंच नगर में स्थित प्राचीन दोहर सरकार के हनुमान मंदिर से भी मिट्टी भेजी गई है। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पवित्र मिट्टी एकत्रित कर हवन पूजन किया और राम के मंदिर निर्माण के लिए भेजा है।

बता दें कि जालौन जिले के कोंच नगर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से अयोध्या में बनने जा रहे भगवान राम के मंदिर के लिए मिट्टी भेजी गई है , जिसका हवन पूजन मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कस्बे के रामभक्तों द्वारा किया गया, इस दौरान भगवान श्री राम के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला , और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने की खुशी में जयकारे लगाए गए |

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

AyodhyaDohrafamousjlonKonch city of Jalaunsoil
Comments (0)
Add Comment