रिपब्लिक डे परेड के चलते भारी वाहनों की एंट्री बंद

गाजियाबाद — रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के चलते गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया है. गुरुवार दोपहर तक भारी वाहन दिल्ली नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा गाजियाबाद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है. मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाकी सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी बढ़ाए गए हैं.

गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले यूपी गेट, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद भी सुरक्षा किले में तब्दील है.रिहर्सल वाले दिन एक तरफ जहां भारी वाहनों की एंट्री बंद है तो वहीं 25 जनवरी की रात को भी इसी तरह से भारी वाहनों की एंट्री दिल्ली में बंद कर दी जाएगी.

दिल्ली में बंद एंट्री के दौरान भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे जरूरी चीजों की सप्लाई पर कोई असर न पड़े. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एक आउटर रुट है, जो कई राज्यों को जोड़ता है.

Comments (0)
Add Comment