आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा दुधवा नेशनल पार्क

लखीमपुर–पर्यटकों के लिए दुधवा नेशनल पार्क आज से खुल जाएगा। 15 नवंबर से शुरू होने जा रहे सत्र को लेकर तैयारियां कर ली गईं हैं।

विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार शुक्रवार सुबह से सैलानियों के लिये खोल दिए जाएंगे। सैलानियों के स्वागत को दुधवा पार्क सज धजकर तैयार है। इको पर्यटन के जीएम केके सिंह दुधवा के पर्यटन सत्र की शुरुआत करेंगे। सत्र में गैंडों के दीदार करने को लेकर असमंजस बना हुआ है क्योंकि हो सकता है कि पार्क प्रशासन को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एलीफेंट राइडिंग पर रोक लगानी पड़े। दुधवा टाइगर रिजर्व का दिल माने जाने वाले किशनपुर में टाइगरों का दबदबा बरकरार रहता है यहां करीब करीब जाने वाले पर्यटकों का उनसे आमना सामना जरुर हो जाता है।

दुधवा टाइगर रिजर्व बंगाल टाइगर व एक सींघ वाले गैंडों के लिये काफी चर्चित है। बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व के विशालकाय साल व सागौन के मनमोहक वन में बाघ, गैंडा, हाथी, भालू, पाढा, चीतल, काकड़, सांभर, मगर, वानर व बारहसिंगा आदि स्वच्छंद वास करते हैं।

Dudhwa National Park will be open
Comments (0)
Add Comment