बृजघाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु, पुलिस ने वापस भेजा

तीर्थनगरी बृजघाट में सावन मास के दूसरे सोमवार को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को चेकिंग कर गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें-जानें, किसको मिलेगी विकास दुबे पर घोषित पांच लाख की इनामी राशि ?

रविवार को तीर्थनगरी बृजघाट में नगरपालिका पार्किंग से लेकर गंगा किनारे तक पुलिस की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने पार्किंग में श्रद्धालुओं की चेकिंग करते हुए गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया है। सिर्फ अस्थि विसर्जन करने वाले श्रद्धालुओं को ही गंगा किनारे तक भेजा जा रहा है।

चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि सावन माह में हर सोमवार कई प्रदेशों से श्रद्धालुओं यहां आते हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गंगा स्नान व कांवड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है।

(रिपोर्ट- सोनू त्यागी, हापुड़)

brijghaatdevoteesganga ghatHapurholy bathepoliceriversent back
Comments (0)
Add Comment