बड़ी राहतः देश में घटे कोरोना के मामले, लेकिन 24 घंटे में 2771 लोगों तोड़ा दम…

देश में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच मंगलवार थोड़ी राहत मिली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोविड 19 के केसों में कमी देखि गई है. इससे पहले लगातार 6 दिनों से कोविड 19 के मामले 3 लाख से अधिक सामने आ रहे थे.

ये भी पढ़ें..घर में बनाये ये 3 स्पेशल काढ़े, इम्युनिटी के साथ सर्दी- झुखाम से मिलेगा छुटकारा..

पिछले 24 घंटे की बात करें तो corona संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड के कुल संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2771 लोगों की मौत के देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई है. इसके साथ एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई.

देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े

कुल केस : 1,76,36,307
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या : 1,45,56,209
मृतकों की कुल संख्या : 1,97,894
कुल एक्टिव केस : 28,82,204
अबतक कुल वक्सीनेशन :14,52,71,186

देश में हर दिन हो रही 2500 से अधिक मौते..

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आए हैं लेकिन मौत के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में करीब 2800 मौतें हुई हैं. सोमवार को मर्तकों की संख्या 2812 थी. इस तरह हर दिन कोरोना से 2500 से अधिक मौतें हो रही हैं.

इसके अलावा देश में संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट घटकर 82.54 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 68 हजार 546 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#Corona Active CaseCorona CaseCorona Updtae In IndiaCorona viruscovid19Latest Corona Updateकोरोना अपडेट इंडियाकोरोना की लेटेस्ट अपडेटकोरोना केसकोविड़ 19 केसलेटेस्ट खबरें हिन्दी
Comments (0)
Add Comment