CORONA: बलिया पुलिस ने गीत गाकर किया लोगों जागरूक, देखें वीडियों

बलियाः कोरोना (CORONA) के खिलाफ जंग में बलिया यातायात पुलिस ने गाना गाते हुए लोंगो को जागरूक किया। शहर की सड़कों पर पुलिस के जवान जैसे ही माइक से गाना शुरू किया लोंगों ने दरवाजे खिड़कियों से ताली बजाकर हौसलाफजाई की।

ये भी पढ़ें..बदायूं में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों से पुलिस टीम पर फूल बरसाए। गीतों के माध्यम से जागरूक करते पुलिस के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा । सड़कों पर निकले यातायात निरीक्षक का कहना है गीतों के माध्यम से कोरोना (CORONA) को लेकर चल रहे लॉकडाउन के नियमों को समझाना आसान है और लगातार घर मे रह रहे लोंगों का तनाव भी गीतों के माध्यम से कम होता है ।

ये भी पढ़ें..Corona: परिजनों से मिलने पर लगी रोक, बंदियों की फोन से कराई जा रही बात

( रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

balliya policecorona lockdone
Comments (0)
Add Comment