Corona: बलरामपुर में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

बलरामपुरः जिले में लगातार कोरोना (Corona) संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से प्रशासनिक अमला सजग हो गया है। जिले के आला अधिकारी लगातार लोगो से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में रहने की अपील कर रहे है। रिश्ता दरबार क्वारेंटीन सेंटर पर कोरोना (Corona) संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ने के बाद उस क्षेत्र को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..शेल्टर होम बना बारातघर, क्वॉरेंटाइन हुये युवक-युवती ने की शादी

मंगलवार को बलरामपुर शहरी क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में कोरोना (Corona) पॉजिटिव केस मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। बलरामपुर शहरी क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली व अपर जिलाधिकार अरुण कुमार शुक्ल द्वारा मोहल्ले का निरीक्षण किया गया।

हॉटस्पॉट क्षेत्र किए गए सील

मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्र को सील किए जाने व बैरिकेडिंग किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने मोहल्ला वासियों को आश्वासन दिया कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हॉटस्पॉट क्षेत्र के भीतर सभी निवासियों को समस्त आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी ‌।

मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कराएं जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ईओ नगरपालिका को दिया है। इस दौरान सीओ सिटी राधारमण सिंह,अपर सीएमओ एके सिंघल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामाश्रय राय उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

कोरोना वायरसबलरामपुर
Comments (0)
Add Comment