Corona In UP: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, लखनऊ में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, गाइडलाइन जारी

भारत के कई प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। लखनऊ में कोरोना (Corona ) के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल, कार्यालयों एवं चिकित्सालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कार्यालयों, स्कूल कालेज, चिकित्सालयों, सिनेमा हाल, रेलवे और बस स्टेशन व जन सामान्य के लिए प्रोटोकाल जारी किया है।

कार्यालयों के लिए दिशा निर्देश जारी

जिलाधिकारी गंगवार के निर्देशानुसार कार्यालयों में कोविड (Corona ) प्रोटोकाल का पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाय। बिना मास्क के कार्यालयों में प्रवेश न दिया जाय। कार्यालयों में प्रवेश द्वारा पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाय। दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाय। सर्दी, जुखाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारंटीन रहें और कोविड की जांच करायें।

ये भी पढ़ें..CSK vs RR: बतौर कप्तान CSK के लिए आज आपना 200वां मैच खेलेंगे कप्तान धोनी, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी चेन्नई

स्कूल कालेजों के लिए ये है गाइडलाइन

जिलाधिकारी ने स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों के लिए मास्क अनिवार्य करने का निर्देश दिए हैं। एक दूसरे के बीच की दूरी का पालन हो तथा विद्यालयों में सेनेटाइजर की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि सार्वजनिक स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। बच्चों एवं वृद्धों को भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ले जाने से बचें। किडनी, लीवर, डायबिटीज व श्वास के मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाय। हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचें। नाक, मुंह एवं चेहरे को बार-बार छूने से बचें। सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के सम्पर्क से बचें। बच्चों के खिलौने को सेनेटाइज करें। योग को दिनचर्या में शामिल करें।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Coronacoronavirus cases increasedface masknoida corona updateuttar pradesh corona caseuttar pradesh corona updateUttar Pradesh Noida
Comments (0)
Add Comment