बालरामपुरःCAA व NRC विरोध में प्रदर्शन करने वाले 20 लोगों पर केस दर्ज

बलरामपुर — बलरामपुर में सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 29 जनवरी को बहुजन क्रान्ति मौर्चा के बैनर तले भारत बन्द का आयोजन किया गया था जिसको लेकर कुछ प्रदर्शन कारियों ने वीर विनय चौक पर प्रदर्शन करने की कोशिश की जो पुलिस की मुस्तैदी से सफल नही हो सका।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चकमा देकर झारखण्डी रेलवे स्टेशन पहुँच गये और गोण्डा से गोरखपुर जाने वाली डेमू ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारी ट्रेन पर भी चढ गये थे। सभी प्रदर्शनकारियों के हाथो में सीएए और एनआरसी के विरोध में लिखे गये पोस्टर थे। पुलिस ने 20 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोतवाली नगर में केस दर्ज किया है। झारखण्डी रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान शुरु कर दी है।

(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Comments (0)
Add Comment