उपचुनाव: भाजपा ने किया प्रत्याशियों का ऐलान,लखनऊ से सुरेश तिवारी मैदान में

उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी सियासी पार्टियां उपचुनाव में जोर-आजमाइश करेंगी...

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए है.भाजपा ने रविवार को 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.बीजेपी ने लखनऊ की कैंट सीट पर सुरेश तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सपा से मेजर आशीष चतुर्वेदी मैदान में पहले ही उतर चुके है. फिलहाल यहां से वर्ष 2017 का चुनाव जीतने वाली डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अब सांसद बन चुकी हैं. इस बार उपचुनाव में बसपा भी हाथ आजमा रही है, लिहाजा माना जा रहा है कि यहां चौतरफा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी सियासी पार्टियां उपचुनाव में जोर-आजमाइश करेंगी. सत्तारूढ़ दल भाजपा की बात हो या समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या फिर कांग्रेस, इस बार सभी दल उपचुनाव में उतर रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा के लिए जहां इस उपचुनाव में अपनी सीटें बचाने की चुनौती है, वहीं विपक्षी दलों के लिए यह साख बचाने की चुनौती वाला चुनाव माना जा रहा है.

बता दें कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें राजधानी की लखनऊ कैंट,बाराबंकी की जैदपुर, रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास,  चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, फिरोजाबाद की टूंडला, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है. इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

newsup By-election
Comments (0)
Add Comment