खेत मे लगे तार में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आए भाई-बहन, एक की मौत

जिले में आज सुबह खेत से मटर तोड़ने गये भाई बहन को करंट लग गया। आनन -फानन में दोनो बच्चों को शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहन का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें..खबर कवरेज करने से बौखलाए डॉक्टर ने मीडियाकर्मी को फोन पर दी गालियां…

बच्चे की मौत..

रामगांव थाने के मेटुकहा गांव निवासी रामसमुझ के दो बच्चे 9 वर्षीय मुन्नी व 7 वर्षीय आकाश बुधवार सुबह 10 बजे अपने खेत में मटर तोड़ने जा रहे थे। गांव के ही मोती लाल के खेत से निकलते समय बिछे बिजली के तार से दोनों बच्चों को करंट लग गया।

उन दोनों को छटपटाता देख लोगों ने किसी प्रकार डंडे से उन्हे खींचा। आनन फानन में दोनों बच्चों को शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बालक आकाश को मृत घोषित कर दिया। बालिका को भर्ती कर चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है।

मामला दर्ज…

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की परिजनों तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

करंटकरंट की चपेट में आए बच्चे की मौतबच्चे की मौतबहराइच की लेटेस्ट न्यूजबहराइच न्यूजबहराइच पुलिसबिजली की चपेट में आया बच्चे
Comments (0)
Add Comment