BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ राजस्थान में परिवाद दायर

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों एवं विधानसभा अध्यक्षों ने 39 थानों में परिवाद दिया है.

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ राजस्थान में परिवाद दिया गया है. राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर यूथ कांग्रेस ने पात्रा के खिलाफ यह परिवाद दिया.

अच्छी खबर! 12वीं पास ने बना डाली पानी से चलने वाली कार, जानें खूबियां

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों एवं विधानसभा अध्यक्षों ने 39 थानों में परिवाद दिया है. आरोप है कि एक समाचार चैनल पर डिबेट कार्यक्रम में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए प्रवक्ता राजीव त्यागी उपस्थित थे. उस कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वक्तव्य जारी कर राजनीतिक मर्यादा और शुचिता को खत्म करने का कार्य किया.

शिकायत में लिखा कि पात्रा ने राजीव त्यागी को इंगित करते हुए अमर्यादित, जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की, जिसका त्यागी पर बेहद गहरा असर पड़ा. नतीजन उस डिबेट के कुछ वक़्त बाद ही हृदयाघात होने से उनकी मृत्यु हो गई. ऐसे में इस प्रकरण को राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ने गैरइरादतन हत्या का माना है.

channelcourtdebateparivadSambit patra
Comments (0)
Add Comment