ड्राइवर के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद भी बैठक करते रहे BJP सांसद

पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में मोदी सरकार लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है, जिससे कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन मोदी सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उनके ही भाजपा सांसद उड़ाने में लगे है।

यह भी पढें-विराट कोहली की गिरफ्तारी के लिए याचिका दायर, जानें पूरा मामला

मामला जालौन का है, जहां जालौन-गरौठा-भोगनीपुर के 5 बार के भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा की गाड़ी चलाने वाला सरकारी ड्राइवर कई दिनों से जुकाम और खांसी से पीड़ित था, इसके बाबजूद उसने सांसद के साथ लगातार गाड़ी में सफर किया। शुक्रवार को उसकी कोरोना की जांच कराई गई, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सांसद के साथ मौजूद ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया।

इसके बाबजूद सांसद ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुये अपने आप को होम क्वॉरेंटाइन करने के बजाय उरई के विकास भवन सभागार में अपनी अध्यक्षता में होने वाली ग्राम विकास समन्वय समिति की बैठक में भाग लिया और इस बैठक को चार घंटे तक लेते रहे। इस बैठक में जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक, नरेंद्र पाल सिंह जादौन, माधौगढ़ कोंच विधायक मूलचंद निरंजन के साथ जनपद के डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर, सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी रहे मौजूद।

सांसद की यह गैर जिम्मेदाराना रवैया सभी लोगों के लिए नासूर बना हुआ है, क्योंकि सरकार लगातार निर्देश दे रही है कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आता है वह होम क्वॉरेंटाइन रहे साथ ही अपनी जांच करायेे, लेकिन भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा लगातार गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुये हैं। सांसद के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया से जनपद के लोगों में आक्रोश है। वही अब देखने वाली बात यह है कि क्या भाजपा सांसद के गैरजिम्मेदाराना रवैये पर आलाकमान कार्यवाही करता है। वही इस मामले में सांसद से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ऑफ बता रहा था।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

bjpCoronameetingModi Governmentmpofficerspatientpositiveडीएम डॉक्टर मन्नान अख्तरसीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव
Comments (0)
Add Comment