IG मोहित अग्रवाल की बड़ी कार्यवाई, 3 दरोगा सस्पेंड, जाने पूरा मामला

जय बाजपेई के साथ 3 पुलिसकर्मियों के संबंधों की जानकारी होने पर निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए

कुख्यात विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी इस केस में रोज नए नए खुलासे होते जा रहे हैँ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में हुए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के सम्पर्क में रहने वाले 3 सब इंस्फेक्टर्स को भारी पड़ गए।

ये भी पढ़ें..हार्ट अटैक से भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

वहीं आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने मुठभेड़ में मारे गए आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के साथ 3 पुलिसकर्मियों के संबंधों की जानकारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल बिकरू कांड के बाद से पुलिस लग रहे आरोपों से धूमिल हुई छवि को सुधारने के लिए कुछ दिन पहले ही आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी से ना तो कोई संबंध रखें और ना ही उनके कार्यक्रमों में जाए अगर ऐसा करते हुए कोई भी पुलिसकर्मी पाया जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

इसी दौरान आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को सूचना मिली की अपराधी विकास दुबे के खजांची जय कांत बाजपेई के ब्रह्म नगर में बने हुए मकान में उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक उस्मान अली और उप निरीक्षक खालिद रहे हैं। इस मकान का विवाद कानपुर विकास प्राधिकरण में भी लंबित है।

छापेमारी में हुआ खुलासा…

इसके बाद आईजी कानपुर में क्षेत्राधिकारी नजीराबाद श्रीमती गीतांजलि के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए आई जी के आदेश पर गठित टीम ने छापेमारी की तो तीनों ही उपनिरीक्षक जय कांत बाजपेई के विवादित मकान में रहते हुए पाए गए। इसके बाद आईजी कानपुर में तत्काल प्रभाव से तीनों ही उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें..आजमगढ़: प्रधान की हत्या पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस नेता नजरबंद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

three police officersthree police officers suspendedVikas Dubey and police relationsVikas Dubey case updatesVikas Dubey investigationVikas Dubey lived in houseजय के घर में रहते थे तीन दारोगातीन दारोगा सस्पेंडविकास दुबेविकास दुबे और पुलिस के संबंधविकास दुबे जांच
Comments (0)
Add Comment