भूमिपूजन: शिलान्यास के लिए हुआ चांदी के फावड़े व कन्नी का इस्तेमाल…

मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी का फावड़े का इस्तेमाल किया गया

सालों के इंतजार के बाद आखिरकर वो दिन आ ही गया. अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधारशिला रख दी गई. वहीं भूमि पूजन का कार्यक्रम का भी समापन हो गया है. 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके कुछ ही देर बाद पीएम मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना हुई.

ये भी पढ़ें..28 साल बाद PM मोदी ने किए रामलला के दर्शन, देखिए अनदेखी तस्वीरें..

इस पूरे कार्यक्रम की खास बात है कि मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी का फावड़े का इस्तेमाल किया गया जबकि नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का प्रयोग किया गया. पीएम मोदी ने नींव खोदने के लिए चांदी के इसी फावड़े का इस्तेमाल किया.

मेहमानों को दिए गए चांदी के सिक्के

वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर मेहमान को लड्डू के साथ-साथ एक-एक चांदी का सिक्का भी दिया जाएगा. चांदी के इस सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है जबकि दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न बना हुआ है.

इसके अलावा रामलला हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं. इन वस्त्रों में रामलला की छटा देखते ही बन रही है. बता दें कि रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं. इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें..राम मंदिर भूमिपूजन से पहले ओवैसी ने उगला जहर, किया भड़काऊ ट्वीट

AyodhyaBhumi PujanNarendra ModiRam MandirUttar Pradesh news
Comments (0)
Add Comment