प्याज को अपने बिस्तर के पास रखकर सोएं, फिर जो होगा, यकीन नहीं कर पाएंगे आप…

प्याज का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ औषधि के रूप में भी होता था. अब मेडिकल साइंस के दौर में प्याज की उतनी अहमियत तो नहीं रह गई है लेकिन साइंस भी इसके फायदे को स्वीकार करता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप एक प्याज को रात में अपने बिस्तर के पास रखकर सोते हैं तो उसके फायदे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें..अवैध शराब फैक्ट्री पर दबिश देने पहुंचे थे सिपाही, शराब माफियाओं ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल…

प्याज के फायदे…

  • अगर आप एक प्याज को चार हिस्सों में काटकर अपने बिस्तर के पास रखकर सो जाते हैं तो इससे आपको होने वाली सर्दी-खांसी की समस्या दूर हो सकती है.
  • दरअसल प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिसके चलते बैक्टीरियल इंफेक्शन में राहत मिलती है.
  • पुराने समय में भी लोग इंफेक्शन से बचाव के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते थे.   
  • प्याज को बिस्तर के पास रखने से आपको नींद भी अच्छी आएगी. इससे आपको मच्छर और कीड़ों से भी राहत मिलेगी.
  • इसके अलावा पैरों को डिटॉक्स करने के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद है.
  • प्याज को टुकड़ों में काटकर उसे अपने पैरों के तलवों पर रखें और मौजे पहन लें. रातभर पैरों को ऐसे ही रखें. इससे आपके पैर डिटॉक्स होंगे और साथ ही पैरों में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा.

बालों के लिए भी फायदेमंद

प्याज के जूस में सल्फर पाया जाता है. इसलिए प्याज के जूस को अपने बालों में लगाने पर आपके बाल भी घने और काले हो जाएंगे. इसके अलावा प्याज को काटकर उसे अपनी स्किन पर रगने से भी आपकी स्किन को बहुत फायदा मिलेगा. प्याज की मदद से कपड़ों पर लगे कड़े दागों को भी साफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

health newsOniononion amazing effectonion benefitonion benefit to human healthonion for skinonion juice benefit for hairज में एंटी बैक्टीरियल गुणप्याज का जूसप्याज के नुकसानप्याज के फायदेसर्दी-खांसी के लिए फायदेमंद
Comments (0)
Add Comment