बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी की तारीख का किया ऐलान, देखें कब, कहां होगा टूर्नामेंट

भारत के घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा और 15 मार्च तक कुल 57 दिनों में खेला जाएगा।

भारत के घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा और 15 मार्च तक कुल 57 दिनों में खेला जाएगा। वही बीच में ब्रेक के बीच देश की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल का आयोजन होगा। उसके बाद रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का मुकाबला 30 मई से शुरू होकर 26 जून तक पूरे 28 दिनों चलेगा। दरअसल, कुल 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे।

कंट्रोल बोर्ड सचिव ने रणजी ट्रॉफी की तारीख का किया ऐलान:

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि, वायरस के खतरे को देखते हुए हमने देश भर में 9 अलग-अलग स्थानों पर रणजी ट्रॉफी कराने पर विचार किया है। उन्होंने कहा कि साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि खिलाड़ियों को बायो बबल में कोई परेशानी न हो।’ कार्यक्रम के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी में को 9 समूहों में बांट दिया गया है।

इन शहरों में होगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट:

बीसीसीआई के मुताबिक रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के मैच अहमदाबाद, दिल्ली, हरियाणा, राजकोट, कटक, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, और गुवाहाटी में होगा। वही प्लेट लीग मैच कोलकाता में आयोजित होंगे। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट 9 जगहों पर सुरक्षित माहौल में कराने की पूरी कोशिश रहेगी।

गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और मेघालय: एलीट ए मैच- राजकोट

बंगाल, बड़ौदा, हैदराबाद और चंडीगढ़: एलीट बी मैच- कटक

जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, रेलवे और पांडिचेरी: एलीट सी मैच- चेन्नई

सौराष्ट्र, मुंबई, ओडिशा और गोवा: एलीट डी मैच- अहमदाबाद

आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सेवाएं और उत्तराखंड:  एलीट ई मैच- त्रिवेंद्रम

पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और त्रिपुरा: एलीट एफ मैच- दिल्ली

विदर्भ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम: एलीट जी मैच- हरियाणा

दिल्ली, तमिलनाडु, झारखंड और छत्तीसगढ़: एलीट एच मैच- गुवाहाटी

बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश: प्लेट मैच- कोलकाता

 

भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bccidomestic cricketindiaJay ShahRanji TrophyRanji trophy fixturesRanji Trophy programmeRanji Trophy schedulesports news
Comments (0)
Add Comment