बाराबंकीः शहर में गंदगी देख नाराज़ डीएम खुद उठाने लगे कूड़ा

डीएम आदर्श सिंह को कूड़ा उठाते देख मौके पर खड़े अधिकारी हड़बड़ा गए

बाराबंकी — सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन कराने बाराबंकी के डीएम डॉ आदर्श सिंह खुद सड़क और मार्किट में निकले पड़े। प्रशासनिक अमले के साथ डीएम ने शहर के छाया चौराहा, नेबलेट, धनोखर और सतरिख नाका सहित तमाम जगह खुद दुकानों पर जाकर पालीथीन के प्रयोग होने की जांच की दुकानों के सामने पड़ा हुआ कूड़ा देखकर नाराज़ डीएम खुद थैले में उठाने लगे।

इस दौरान डीएम बोले क्या करें जब इन लोगों को खुद तो शर्म नहीं आती। डीएम आदर्श सिंह को कूड़ा उठाते देख मौके पर खड़े अधिकारी हड़बड़ा गए। शहर में दुकानों और सड़कों पर कूड़ा और गंदगी देखकर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी के साथ पालीथीन और गन्दगी करने वालो पर जुर्माना भी लगवाया। जिलाधिकारी ने कहा अभी भी आप जागरूक हो जाए पालीथीन का इस्तेमाल मत करे । डीएम के साथ एसडीएम अभय पांडेय ,आरटीओ अधिकारी पंकज सिंह सहित क्षेत्राधकारी सुशील सिंह भी मौके पर डीएम की कार्यवाही देखकर हरकत में दिखे ।

इस दौरान पुलिस विभाग के लोगो ने बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी चला रहे लोगो का ई-चालान भी कटा। देखिये डीएम डॉ आदर्श सिंह मौके पर खुद खड़े होकर एक दुकानदार को कैसे कार्यवाही की बात कह पालीथीन दुकानदार से निकालने की बात कह रहे हैं।वहीं डीएम की कार्यवाई से शहर में हड़कम्प मचा रहा जिलाधिकारी ने कार्यवाही को लेकर मीडिया को जानकारी भी दी।

(रिपोर्ट -सतीश कुमार, बाराबंकी)

Comments (0)
Add Comment