कैंप लगा असहायों व कमजोरों की मदद कर रही ये शिक्षिका.. 

बहराइचः क्षेत्र के बेलवापदुम में तीन दिनों से सेवा जागरुकता कैंप का संचालन किया जा रहा है। यहां पहुंचने वाले निराश्रितों को खाद्यान्न, मॉस्क, काढ़ा व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है। कैंप से बुधवार को जागरुकता रैली को रवाना किया। इसके बाद द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स सुझाए गए।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने ‘बॉर्डर’ पर जन्मे नवजात को भेजी 50 हजार की मदद

पयागपुर विकास खंड के बेलवापदुम गांव की संरक्षिका शिक्षिका प्रीती मिश्रा हैं। शिक्षिका की ओर से गांव में सेवा जागरुकता कैंप लगाया गया है। इस कैंप में आने वाले लोगों को राशन, मॉस्क, सेनेटाइजर, काढ़ा, साबुन दिया जा रहा है। बुधवार को कैंप में उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों को सामग्री वितरित किया। इसके अलावा 25 बच्चों के जागरुकता रैली को रवाना किया। इसके द्वारा लोग गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टिप्स सुझाएंगे। इस दौरान समय प्रसाद मिश्र, रमेश मिश्रा, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी उदयराज, शिवकुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..महिला पर हमला कर घर मे घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग

(रिपोेर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichBahraich newshelphelplessteacher Preeti Mishraअसहायों का मददप्रीति मिश्राबहराइचशिक्षिका
Comments (0)
Add Comment