खेत मे फसल काट रहे किसानों पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइच में नानपारा रेंज के चौरई बिचपुरी गांव में फसल काटने गये तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसके चलते वह घायल हो गये। वन महकमे की टीम मौके पर पहुंच तेंदुए की तलाश कर उसे जंगल भेजने के प्रयास में जुटी हुई है ।

ये भी पढ़ें..पुलिस भर्ती में पहली बार 15 थर्ड जेंडर का हुआ सिलेक्शन…

गन्ने के खेत में बैठा था तेंदुआ…

खैरीघाट थाने के ग्राम पंचायत बेला मकान का मजरे निवासी संजय सिंह , लायक राम पुत्र रामकरण व संतोष यादव गांव में स्थित खेत में लाही काटने के लिए गए थे। खेत के बगल में लगे गन्ने के खेत से कुछ बदबू आने पर तीनो लोगों के खेत के निकट पहुंचते छुपे बैठे तेंदुए ने तीनों पर हमला करके घायल कर दिया लोगों के शोर पर वो गन्ने के खेत में घुस गया।

तीन किसान गंभीर रुप से घायल

हमले में घायल तीनो किसानों को एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है। सूचना पर रेंजर राशिद जमील वन महकमे की टीम के साथ मौके पर पहुंच गये है। लोगों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

attackedbahraichFarmersLeopardLeopard attacked farmersकिसानकिसानों पर तेंदुए का हमलातेंदुआतेंदुए का हमलाबहराइच
Comments (0)
Add Comment