पुलिस भर्ती में पहली बार 15 थर्ड जेंडर का हुआ सिलेक्शन…

आरक्षक भर्ती के नतीजे सोमवार को जारी किए गए। 2,259 पदों पर पूरे राज्य से उम्मीदवारों का चयन हुआ है। खास बात ये है कि पहली बार छत्तीसगढ़ पुलिस में थर्ड जेंडर (gender ) शामिल होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..मार्च में चमकेगी इन 8 राशि वालों की किस्मत, करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी…

प्रदेश के 15 किन्नरों (gender ) का भी आरक्षक पद के लिए चयन हुआ है। संभवत: यह देश का पहला राज्य है, जहां इतनी संख्या में किन्नर पुलिस में शामिल हो रहे हैं।

पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे जारी

पुलिस में किन्नरों (gender ) के चयन पर किन्नर समुदाय में हर्ष है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस व गृह विभाग को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 (डीईएफ कांस्टेबल) का शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे cgpolice.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।

2,259 रिक्त पदों को भरा जाना है

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 28 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक किया गया था। यह परीक्षा राज्य के पांच केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

पीईटी में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं शामिल की गई थीं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,259 रिक्त पदों को भरा जाना है।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

15 किन्नरों की हुई पुलिस में भर्तीcg policeCG Police Constable PET ResultCG Police Constable Resultcgpolicechhattisgarh PoliceChhattisgarh Police Constable ResultChhattisgarh Police Recruitment PET ResultChhattisgarh Police Result 2021hindi newsKinnarnewsNews in Hindipolicepolice constablesRaipur PoliceSamajthird Gendertransकिन्नरों की पुलिस में भर्तीपुलिस भर्ती परीक्षा 2028
Comments (0)
Add Comment