भूखा अजगर निगल गया सियार को..और फिर…

रसूलपुर दरेहटा गांव निवासी एक ग्रामीण के धान के खेत में अजगर पहुंच गया। अजगर ने सियार को जिंदा निगल लिया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने मौके का मुआयना किया है। घटना की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें..पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला आया सामने

बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज अंतर्गत रसूलपुर दरे हटा गांव में शुक्रवार को एक ग्रामीण के खेत में उथल पुथल हो रही थी। गांव निवासी नंद कुमार मौर्य के खेत में एक विशाल काय अजगर सियार को जिंदा निगल रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद भी सियार बच नहीं सका। अजगर सियार को निगल गया। आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अचानक गयाब हो गया अजगर

सभी ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी। वन दरोगा जहीरुद्दीन टीम के साथ मौके पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि की। वन दरोगा ने बताया कि अजगर घटना के बाद से कहीं चला गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। सभी ने गांव में टहल रहे अजगर को पकड़ने की मांग की है।

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)

Bahraich newsbahraich policeEntertainment Newsforest departmentKaraim NewsPythonup newsUP policeअजगरकराइम न्यूजबहराइच न्यूजबहराइच पुलिसमनोरंजन न्यूजयूपी न्यूजयूपी पुलिसवन विभाग
Comments (0)
Add Comment