Asian Games 2023: क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड

Asian Games 2023: पहली बार एशियन गेम्स में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Womens cricket time) ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में पदक जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

मैच की बात करें तो भारत ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 रनों योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधू शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उधर दूसरी ओर पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 15 गेंदों में 9 रन बनाकर ही चलती बनी। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और स्कोर 89 रन तक पहुंचाया। मंधाना अपनी 46 रनों की पारी 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का जड़ा।

अंतिम पांच ओवरों में गंवाए 5 विकेट

जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 40 गेंदों पर 42 रन नहीं बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल है। हालांकि आखिरी 5 ओवर में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन जोड़े और 5 विकेट गंवाए। श्रीलंका की ओर से 3 गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले।

महिला क्रिकेट टीम को तीसरी बार किया गया शामिल

एशियन गेम्स की बात करें तो इनमें क्रिकेट को तीसरी बार शामिल किया गया। इससे पहले क्रिकेट को 2010 और 2014 में भी एशियाई खेलों में जगह मिली थी, लेकिन दोनों बार भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। पाकिस्तान ने 2010 और 2014 दोनों में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन इस बार टीम कांस्य पदक भी नहीं जीत सकी। 2010 में बांग्लादेश को रजत और जापान को कांस्य पदक मिला था। 2014 में एक बार फिर बांग्लादेश की टीम फाइनल में हारकर सिल्वर जीतने में सफल रही। श्रीलंका को कांस्य पदक मिला।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Asian GamesAsian Games 2023Gold medal in asian gamesindian women cricket teamINDW VS SLWक्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहासश्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड
Comments (0)
Add Comment