102 की सारी एम्बुलेंस के हुए चक्के जाम

गोंडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश कमेटी के आह्वान पर गोंडा तथा पूरे प्रदेश में 102 की सभी एंबुलेंस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

यह भी पढ़ें-Doctors Day Special: जानें, आखिर क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे…

प्रदेश कमेटी के आवाहन पर ही 102 कि सारी गाड़िया हड़ताल पर जा चुकी हैं ।जिसकी जिम्मेदार जीवीके इएमआरआई कंपनी है क्योंकि यह कंपनी पिछले कई माह से अपने कर्मचारियों के वेतन से भारी कटौती करती है समय से उनका मानदेय नहीं देती है। उनके पीएफ का पैसा ग्रेच्युटी और सही तरीके से मानसिक और आर्थिक रूप से कर्मचारियों को प्रताड़ित करती है। जिसके विरोध में प्रदेश कमेटी ने जीवीके मुख्यालय पर धरना दिया था लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस वजह से कमेटी ने 102 की सभी गाड़ियां खड़ी करने का निर्णय लिया है।

यदि मांगे पूरी ना हुई तो 108 की भी गाड़ियां जो इस समय इमरजेंसी सेवाओं में सबसे ज्यादा प्रयोग की जा रही हैं उन्हें भी खड़ी करने के लिए बाध्य होंगे। पूर्व में जब प्रदेश कमेटी ने सभी जिला के डीएम cmo को मेल से साफ अवगत करा दिया गया था फिर भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई हैं।

102 ambulancegonda cmogratuitypf fundstrikeworkers
Comments (0)
Add Comment