मेरठ में अलादीन के चिराग से करोड़ों की ठगी…

तांत्रिकों ने अलादीन का चिराग दिखाकर डॉक्टर दंपत्ति से दो करोड़ रुपए ठगे

मेरठ जिले में ठगी के नए नए मामले सामने आते हैं। इस बार भी ठगी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने अलादीन का चिराग दिखाकर डॉक्टर दंपति से करोड़ों की ठगी की है। ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें..यूपीः सिरफिरे ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली, सिर्फ ये थी वजह….

तांत्रिकों ने डॉक्टर के परिवार से ठगे दो करोड़ 

मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के समर गार्डन का है जहां दो तांत्रिकों ने अलादीन का चिराग दिखा कर डॉक्टर लईक अहमद के परिवार से दो करोड़ रुपए ठग लिए। लईक अहमद के मुताबिक फर्जी चिराग को जादुई चिराग बताकर ठगो ने उनसे धीरे-धीरे करोड़ों रुपए ठग लिए।

अपने को ठगा महसूस करने के बाद डॉक्टर दंपति ने थाने में जाकर अधिकारियों से ठगों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने दो तांत्रिक ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी चिराग व सामान ठगों से बरामद

इसी के साथ पुलिस ने फर्जी चिराग व सामान ठगों से बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई जिलों में फर्जी चिराग दिखाकर अब तक दर्जनों लोगों को ठग चुके है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- लोकेश टंडन, मेरठ)

cm yogifor dgp upmeerut newsMeerut policeUP Crime Newsup newsup news in hindiUP policeYogi government
Comments (0)
Add Comment