Airtel का बड़ा ऐलान, फ्री इनकमिंग कॉल के साथ रू. 10 का टॉक टाइम

दिल्ली– एयरटेल (Airtel) ने एक बड़ा ऐलान किया है। एयरटेल ने अपने 8 करोड़ से ज्यादा कम आमदनी वाले प्रीपेड ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एयरटेल ने अपने इन ग्राहकों को फ्री में अनकमिंग कॉल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बिना किसी पैसे के 10 रुपये का टॉक टाइम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-लखनऊः अमीनाबाद की इस नामी मस्जिद में छिपे थे कई विदेशी नागरिक, इलाके में हड़कंप

इससे पहले, सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऐसा ऐलान किया। एयरटेल (Airtel) ने कहा है, वह 17 अप्रैल तक बिना किसी बाधा के इनकमिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती रहेगी। इसके अलावा, लो-इनकम प्रीपेड यूजर्स को फ्री में 10 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा।

एयरटेल (Airtel) के मुताबिक, उसने 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए प्रीपेड पैक की वैलिडिटी को 17 अप्रैल 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। (Airtel) कंपनी ने कहा है कि अगर इन ग्राहकों के प्लान की वैलिडिटी खत्म भी हो जाती है तो भी उन्हें अपने एयरटेल (Airtel) मोबाइल नंबर पर इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें-Corona virus: जरा पत्रकारों (reporter) की सुरक्षा पर भी विचार कीजिए साहब !!

इसके अलावा, एयरटेल 8 करोड़ ग्राहकों के प्रीपेड अकाउंट्स में 10 रुपये का एडिशनल टॉक टाइम डालेगा, जिससे वह कॉल कर सकेंगे या SMS भेज सकेंगे। एयरटेल ने कन्फर्म किया है कि यह सारे फायदे अगले 48 घंटे में ग्राहकों को उपलब्ध हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक की अनोखी पहल, Lockdown में बंद फैक्ट्री में शुरू कराया मास्क का प्रोडक्शन

 

Comments (0)
Add Comment