जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे सभासद

फर्रूखाबाद–दीपावली त्यौहार नजदीक आते जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को रोके जाने का आरोप लगाते हुए सभी सभासदों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना कर जिला प्रशासन का खुलकर विरोध किया।

फर्रुखाबाद नगर पालिका में महात्मा गांधी के प्रतिभा के नीचे सभी सभासदों ने बैठेक कर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना दिया सभी ने एक सुर में कहां की नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के द्वारा सड़क निर्माण जल समस्या या लाइट की समस्या के कार्य करने हेतु आगणन तैयार कर औपचारिकता पूर्ण पत्रावलीयों को जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के पास भेजी जाती है। उन पत्रावलियो को संबंधित अधिकारी द्वारा महीनों तक लंबित रखा जाता है। लगभग 6 माह पूर्व उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में 5 सदस्य समिति गठित की गई थी बीते दिनों एक और नई कमेटी जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई। यह कमेटियां सभी नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध आती हैं।

इन कमेटियों की वजह से पूरे जिले में विकास का पहिया रुका हुआ है। वह लोग जनता के प्रति जवाबदेह है। जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका के कार्यों को बाधित किया जा रहा है। जिला प्रशासन पालिका के विरुद्ध द्वेष भावना के अंतर्गत अनावश्यक रूप से दबाव बना रहा है।

सभी ने यह भी कहा कि अगर बनाई गई समितियों को 17 अक्टूबर तक समाप्त ना किया गया तो सभी सभासद 18 अक्टूबर को पुनः क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। अगर फिर भी समितियों को समाप्त ना किया गया तो सभी सभासद आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान सभासद संजीव वाजपेई, अनिल यादव, विरमा देवी, आलोक दीक्षित, रफी अंसारी, श्यामसुंदर, लल्ला, ऋषि तिवारी, धर्मेंद्र कनौजिया मूवीन अंसारी, अनुभव कनौजिया, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, शहयार खान धरने में मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

against district administration
Comments (0)
Add Comment