Facebook और Twitter की राह पर Amazon, कर सकता है इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी !

विश्वभर के बदलते बिजनेस मॉडल और बढ़ती वैश्विक मंदी के कारण दिग्गज टेक कंपनियां बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी ने अपने हेड काउंट में कमी की है और प्राथमिक रूप से घंटे के अनुसार कार्य करने वाले कर्मचारियों को टारगेट कर रहा है. ट्विटर (Twitter) पर हुई कर्मचारियों को छंटनी के बाद अब अमेज़न बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को जॉब से फायर करने की सोच रहा है. बताया जा रहा है कि अगर अमेज़न (Amazon) अपने कर्मचारियों को निकालता है तो यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी. जानकारी के अनुसार, अमेज़न ने कॉस्ट कटिंग के लिए लगभग 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है. बता दें अमेज़न कंपनी विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देती है.

ये भी पढ़ें..Krishna death : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन

इसी हफ्ते 3% कॉरपोरेट कर्मचारियों की छंटनी…

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेज़न कंपनी इसी हफ्ते अपने कर्मचारियों को फायर कर सकती है. अगर अमेज़न 10 हजार कर्मचारियों को निकालता है तो यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई. रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने यह फैसला पिछली कुछ तिमाहियों में हो रहे नुकसान को देखकर लिया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी सेक्टर की नौकरियों में कटौती करेगा, जिसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्स शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने का मतलब है, अमेज़न के करीब 3 फीसदी कॉरपोरेट कर्मचारियों की छंटनी. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कर्मचारियों की छंटनी केवल अमेज़न कर रहा है, बल्कि इससे पहले भी फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है.

फेसबुक और ट्विटर के बाद अमेज़न…

अमेज़न एक नवीनतम अमेरिकी कंपनी है, जो संभावित आर्थिक मंदी के लिए अपने कर्मचारी आधार में गहरी कटौती कर रही है. पिछले हफ्ते ही फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने कहा था कि लागत पर लगाम लगाने के लिए वह 11 हजार से अधिक नौकरियों या अपने कर्मचारियों की संख्या में 13 फीसदी की कटौती करेगा. जिसमें एलोन मस्क के स्वामित्व वाली ट्विटर इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प और स्नैप इंक शामिल हैं.

अमेजन ने बंद की थी ये सर्विस…

हाल ही में अमेज़न ने प्राथमिक और तत्काल स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने वाली सर्विस अमेज़न केयर को बंद कर दिया. कंपनी ने कूलर साइज की होम डिलीवरी रोबोट और Fabric.com को भी बंद कर दिया. इसके साथ ही सितंबर में अमेज़न ने कई छोटी टीमों में हायरिंग फ्रीज कर दी. अक्टूबर, 2022 में अमेज़न कंपनी ने अपने रिटेल बिजनेस में 10 हजार से अधिक रोल को न भरने का फैसला किया और दो हफ्ते पहले इसने अगले कुछ महीनों के लिए कॉरपोरेट हायरिंग को भी रोक दिया है.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

amazonAmazon alexa businessAmazon hiring freezeAmazon layoffsAmazon market valueFacebook layoffslayoffstech layoffsTwitter layoffsअमेजनट्विटरफेसबुक
Comments (0)
Add Comment