एडीओ पंचायत ने अधिवक्ता से की अभद्रता, वकीलों ने सीओ का किया घेराव

प्रतापगढ़– परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने गए अधिवक्ता ने काला काकर ब्लॉक के एडीओ पंचायत पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एडीओ पंचायत पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ का घेराव किया।

मानिकपुर थाना के मिरगढ़वा निवासी अधिवक्ता मुकीम अहमद कुंडा तहसील में वकालत करता हैं। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह अपने रिश्तेदार के लिए परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने काला कांकर ब्लॉक पहुचा, जहां परिवार रजिस्टर में की नकल लेने के लिए एडीओ पंचायत बाबूलाल पांडे से मिला। इसी दौरान एडीओ पंचायत ने उससे अभद्रता की। इस दौरान अधिवक्ता और एडीओ पंचायत के बीच तीखी झड़प हुई।

मंगलवार को कुंडा तहसील के अधिवक्ताओं ने सीओ राधेश्याम का घेराव कर एडीओ पंचायत पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीओ ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पूरे मामले की जांच के लिए थाना अध्यक्ष नवाबगंज को ब्लॉक भेजा।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

ADO Panchayat abuses advocate
Comments (0)
Add Comment