हादसे में घायल श्रमिक निकलें Corona पॉजीटिव, मचा हडकंप

बहराइचः चार दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल श्रमिकों में दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव (Corona) निकलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन मेें दो डाक्टर समेत पांच स्वास्थ्यकर्मी को क्वारंटाइन करा दिया गया है। यह श्रमिक मुंबई से डीसीएम पर सवार होकर बहराइच आते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें..गाजियाबाद में उमड़ा जनसैलाब, 500 मीटर में कोरोना मरीज भी…

कोरोना (Corona) के प्रकोप के बाद बाहर रह रहे मजदूरों को सरकार उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है। 15 मई को डीसीएम पर लगभग 60 मरीज सवार होकर बहराइच आ रहे थे। फखरपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई थी। जिसमें 35 मजदूर घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसमें दो श्रमिक की रिपोर्ट सोमवार को पॉजीटिव आ गई।

रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया। इमरजेंसी मेंं श्रमिकों का इलाज करने वाले दो डॉक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि घायल श्रमिकों का सैंपल भेजा गया था। दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि श्रमिक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दो चिकित्सक समेत पांच स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..ईद व अलविदा जुमे की नमाज को लेकर बड़ा एलान…

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

accidentbahraichcorona मरीजसड़क हादसे में घायल मजदूर
Comments (0)
Add Comment