प्रदेश में फिर 7 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट…

प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने सरकार पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य में कई आइपीएस (IPS) अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः नाबालिग बच्ची के साथ 38 लोगों ने किया रेप, इस हाल में मिली…

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के रेल आइजी एमआर नायक को सैन्य पुलिस, पटना के आइजी की नई जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

महिला आइपीएस (IPS) केएस अनुपम को आइजी आधुनिकीकरण की जवाबदेही दी गई है। केएस अनुपम फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं। आइपीएस रवि रंजन कुमार को बीएमपी 12, सहरसा के समादेष्टा पद के अलावा बीएमपी 15 बाल्मीकि नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार सैन्य पुलिस 15 बाल्मीकि नगर के समादेष्टा संजय कुमार सिंह को अब मद्य निषेध विभाग, पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अब तक पटना में मद्य निषेध विभाग के पुलिस अधीक्षक रहे राकेश कुमार सिन्हा को विशेष शाखा भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार अब आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक होंगे। पटना के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#statebihar commonman issuesBihar news hindi newsIG traffic biharIPSIPS transferred in BiharMR NaikNational Newsnewspatna-city-common-man-issues
Comments (0)
Add Comment