यूपी में 6 और IPS अफसरों का तबादला, इन्हें मिला प्रमोशन

सीनियर IPS पीवी रामाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया हैं.

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम के बीच पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा किया गया हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार ने 6 और आईपीएस (IPS ) अफसरों का तबादला कर दिया है. जबकि कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें..यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कोरोना पॉजिटिव

इन्हें मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी…

इसमें सीनियर IPS पीवी रामाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया हैं. वह एक सितंबर को प्रमोट होते ही सतर्कता अधिष्ठान में निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी भी वह यहीं बतौर अपर पुलिस महानिदेशक तैनात हैं.

इनके अलावा डीजी कारागार प्रशासन आनंद कुमार भी 1 सितंबर से खाली हो रहे डीजी, नागरिक सुरक्षा के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि रामकुमार अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम होने जा रहे हैं. इन अफसरों के अलावा इलामारन जी को अपर पुलिस आयुक्त, गौतमुद्धनगर और गोपाल कृष्ण चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ तैनाती दी गई है.

ये रही लिस्ट

पीवी रामाशास्त्री- एडीजी, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से (1 सितंबर) डीजी/डायरेक्टर, सतर्कता अधिष्ठान

आनंद कुमार- डीजी, कारागार प्रशसन एवं सुधार के साथ डीजी नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे (1 सितंबर से)

राम कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश लखनऊ

इलामारन जी- आजमगढ़ से अपर पुलिस उपायुक्त, गौतमबुद्ध नगर

गोपाल कृष्ण चौधरी- अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर- अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ

मोहम्मद मुश्ताक- अपर पुलिस अधीक्षक, वाराणसी- अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवे, आगरा

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

ADG PV Ramashastri promotion to DGGautam budhanagarIPS Transferslucknowयूपी की लेटेस्ट खबरेंयूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादला
Comments (0)
Add Comment