सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 10 कर्मचारी समेत 23 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जिले में आज देर शाम आई कोविड 19 रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10 कर्मचारी समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्टाफ नर्स व पति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्टेशन रोड निवासी शिक्षक भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा रिसिया में भाजपा नेता समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें-घर में हो रही थी गौकशी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा…

कोरोना संक्रमण का दायरा निरंतर बढ़ रहा है। अब इनकी संख्या प्रतिदिन 20 से 30 आ रही है। इससे जिले के लोग परेशान हैं। सोमवार को रैपिड टेस्ट में जरवलरोड थाने के इंस्पेक्टर और एक सिपाही कोरोना संक्रमित मिला है। उन्हें होम आईसोलेट किया गया है। जबकि जरवल के सराय मोहल्ला निवासी आरबीएसके टीम के असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं नानपारा में सोमवार को 90 लोगों की जांच हुई। अधीक्षक डॉ. चंद्रभान ने बताया कि इनमें 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

सीएचसी में बहराइच शहर निवासी स्वास्थ्यकर्मी, नगर के मोहल्ला किला निवासी स्टाफ नर्स व उसके पति, जुबलीगंज रोड निवासी शिक्षक, नानपारा रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात कर्मचारी, दो मेडिकल कर्मचारी समेत 15 लोग पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ ने बताया कि रिसिया नगर में भाजपा नेता समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को रिसिया सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से होम आईसोलेट कराया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichCommunity Health CenterCoronaemployees
Comments (0)
Add Comment