यूपीः IPS के बाद अब 15 IAS अफसरों का तबादला, मेरठ DM पर गिरी गाज

इसस पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 13 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. गुरुवार देर रात किए गए 13 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर (transferred) के बाद शुक्रवार देर रात 15 IAS अधिकारियों का तबादला (transferred) कर दिया.

ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IPS समेत 49 डिप्टी SP का तबादला

आठ जिलों में नए डीएम तैनात…

वहीं आठ जिलों में नए जिलाधिकारी (DM) तैनात किए गए हैं. इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं.

जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है.

इन अधिकारियो का भी हुआ ट्रांसफर…

इसी क्रम में विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पांडेय को मऊ,

उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर.(transferred)

डीएम अनिल ढींगरा पर गिरी गाज

मेरठ के डीएम रहे अनिल ढींगरा, इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, ललितपुर के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की डीएम सी.इंदुमति, गाजीपुर के डीएम ओम प्रकाश आर्या और मऊ के जिलाधिकारी रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Akhilesh Yadavcm yogiiasPriyanka Gandhitransferup newsUP policeYogi AdityanathYogi government
Comments (0)
Add Comment