यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IPS समेत 49 डिप्टी SP का तबादला

सीएम योगी करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए बड़ा एक्शन ले रहे हैं...

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार देर रात किए गए 13 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद शुक्रवार को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।

ये भी पढ़ें..महिला सिपाही को अश्लील तस्वीरें भेजता था पुलिसकर्मी, SP ने रंगे हाथ पकड़ा और फिर…

3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर..

यूपी सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस (IPS) अफसरों के साथ ही 49 पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के तबादले कर दिए। इनमें से दो के आदेश संशोधित किए गए हैं। दोनों के नाम गुरुवार को देर रात जारी की गई 13 IPS अफसरों की तबादला सूची में थे।

जिसमें रोहन पी कनय का सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज तबादला किया गया था, इसमें संशोधन करते हुए अब उन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है। जबकि सत्येन्द्र कुमार का तबादला भी 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद किया गया था, लेकिन इसमें संशोधन कर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है।वहीं धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार, प्रयागराज बनाए गए हैं।

49 डिप्टी एसपी इधर से उधर…ये रही लिस्ट…

इसके अलावा 49 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए गए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 49 पुलिस उपाधीक्षकों के जो तबादले कर दिए गए हैं, उनमें लखनऊ (नगर), बुलंदशहर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

#stateDeputy SP transfers listIPS officers transferred in UPIPS transfer listlucknow newslucknow-city-common-man-issuesNational NewsnewstransferUP CommonmanIssueup newsUttar Pradesh newsआईपीएस अधिकारियों के तबादलेयूपी में आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट
Comments (0)
Add Comment