Airbus A320 Flight: इंडिगो-एयर इंडिया की 250 उड़ानों पर मंडरा रहा खतरा, एयरबस ने जारी किया इमरजेंसी अलर्ट..

127

Airbus A320 Flight: अगर आप हवाई सफर का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लाइट में देरी या बदलाव के लिए तैयार रहें। एयरबस ने अपने पॉपुलर A320 सीरीज एयरक्राफ्ट के लिए टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स जारी किए हैं, जिससे भारत की दो बड़ी एयरलाइंस, एयर इंडिया और इंडिगो की सर्विस पर असर पड़ सकता है। इससे पहले भारत-अमेरिका समेत दुनिया भर में हवाई यात्रा पर असर पड़ेगा।

Airbus A320 Flight: एडवाइजरी जारी

इस बीच, इंडिगो और एयर इंडिया ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में एयरलाइन को A320 एयरक्राफ्ट पर सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण ऑपरेशनल देरी की जानकारी दी गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमें एयरबस के एक निर्देश के बारे में पता है, जो अभी अलग-अलग एयरलाइंस के साथ सर्विस में मौजूद A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के बारे में है। इसके चलते हमारे कुछ फ्लीट एयरक्राफ्ट में सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर में बदलाव होगा, जिससे टर्नअराउंड टाइम बढ़ सकता है और हमारे तय फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो सकती है।”

एयर इंडिया ने खेद जताया है और यात्रियों से यात्रा करने से पहले अपनी वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने का अनुरोध किया है। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर (011-69329333, 011-69329999) भी जारी किए हैं।

Airbus A320 Flight: इंडिगो की ओर से भी एडवाइजरी जारी

इसी तरह, इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि सेफ्टी हमेशा सबसे पहले आती है। कंपनी ने पोस्ट में लिखा, “एयरबस ने ग्लोबल A320 फ्लीट के लिए एक टेक्निकल एडवाइजरी जारी की है। हम सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल के अनुसार, अपने एयरक्राफ्ट पर ज़रूरी अपडेट को ध्यान से और मेहनत से लागू कर रहे हैं। जब हम इन अपडेट को लागू कर रहे हैं, तो कुछ फ्लाइट शेड्यूल थोड़े रीशेड्यूल हो सकते हैं।” इंडिगो ने यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले ऐप और वेबसाइट पर अपनी लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है। कंपनी ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया है कि इंडिगो की टीमें रीबुकिंग, अपडेट और किसी भी दूसरी जानकारी में मदद के लिए 24/7 उपलब्ध हैं।

कहां कितनी उड़ानें होंगी प्रभावित

जापान – एएनए एयरलाइंस ने 65 फ्लाइट्स रद्द कीं

Related News
1 of 1,213

भारत – 200–250 उड़ानें प्रभावित होने का अनुमान

स्थितियों के अनुसार, कुछ उड़ानें देरी से उड़ेंगी, जबकि कुछ रद्द भी की जा सकती हैं।

A320 विमानों में क्या आ रही दिक्कत

एयरबस ने बताया है कि तेज़ सोलर रेडिएशन से A320 फैमिली एयरक्राफ्ट पर फ्लाइट कंट्रोल के लिए ज़रूरी डेटा करप्शन का खतरा है। इस दिक्कत को ठीक करने के लिए एयरक्राफ्ट के एलिवेटर एलेरॉन कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर में बदलाव करने होंगे, या कुछ मामलों में, हार्डवेयर एडजस्टमेंट करने होंगे। यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने निर्देश दिया है कि अगली फ्लाइट से पहले इस दिक्कत को ठीक कर लिया जाए।

इस टेक्निकल खराबी को ठीक करने के लिए, विमानों को ग्राउंडेड करना पड़ेगा, जिससे फ्लाइट्स में देरी हो सकती है या कैंसल भी हो सकती हैं। इंडिगो एयरलाइन ने कन्फर्म किया है कि उसे एयरबस के नोटिफिकेशन के बारे में पता है और वह इस दिक्कत को ठीक करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...